What is Love ?
प्रेम क्या है ?
राधा कृष्ण का मिलन तो
Radha Krishna meets Was just an excuse, Love of the world Which meant understanding !!
राधा कृष्ण का मिलन तो
बस एक बहाना था,
दुनिया को प्यार का सही
मतलब जो समझना था!!
Radha Krishna meets Was just an excuse, Love of the world Which meant understanding !!
Introduction परिचय :-
Love |
प्रेम क्या है?
प्रेम, प्रेम संसार का सबसे पवित्र बंधन हैं पर सच पूछो तो यह बंधन से मुक्ति हैं प्रेम विधता की सबसे सुन्दर कृति है प्रेम एक ऐसा एहसास हैं जिसे ना छुआ जा सकता और ना ही देखा जा सकता प्रेम को केवल महसूस किया जा सकता है जब किसी को प्रेम होता हैं तो उसको सारी दुनिया आनन्दमय लगती हैं आपके आस पास में वृक्ष, सुन्दर पेड़-पौधे, और रंग बिरंगे सुन्दर पुष्प देख रहो हो ना कितना सुन्दर दृश्य दिखाई देता है इसी प्रकार बात जब प्रेम की हो तो मनुष्य किसी के मुख की छवि को स्मरण करता है उसकी आँखें, सुन्दर होठ, बाल और मुख पर सुन्दर सी मुस्कान | क्या सच में यही प्रेम का अस्तिव हैं ? (क्या आप के साथ भी एेसा होता है अगर होता है तो जरूर बताए )नही,यह प्रेम नही, यह उस शरीर का अस्तिव हैं जिसे हमने अपनी आँखों से देखा है स्वीकारा हैं परन्तु प्रेम तो इससे बहुत ही अलग है प्रेम एक एहसास, एक भाव हैं प्रेम उस वायु की तरह जो हमें दिखाई तो नहीं देती किन्तु महसूस होती हैं संसार किसी स्त्री को कुरूप कह सकता है क्योंकि वह उसे अपनी तन की आँखों से देखता है परन्तु संतान उसी माता को संसार में सबसे ज्यादा सुन्दर समझता है क्योंकि वो प्रेम, भाव से जुड़ी हैं तन की आँखों से देखोगे तो प्रेम को कभी नहीं पहचान पाओगे | जैसे राधा भगवान श्रीकृष्ण को पहचान ही नही सकी | इसलिए प्रेम को समझना है तो मन की आँखे खोलिए |
what is love?
Love is the most sacred bond of the world, but to be honest, it is freedom from bondage. Love is the most beautiful work of law. Love is a feeling that cannot be touched or seen, love can only be felt when If someone is in love, then the whole world feels happy, keep looking at trees, beautiful trees, and colorful flowers around you. Remembers the image of his eyes, beautiful lips, hair and a beautiful smile on his face. Is this really the essence of love? (Does this happen to you too, if it happens then you must tell) No, it is not love, it is the existence of the body that we have seen with our own eyes, but love is very different than that, love is a feeling, one Feelings are like the air we do not see but feel that the world can call a woman ugly because she sees it with her eyes, but the child considers the same mother as the most beautiful in the world because that love , Attached to emotion, you will never recognize love if you look with your eyes. Like Radha could not recognize Lord Krishna. Therefore, if you want to understand love, open the eyes of the mind.
क्या प्रेम को पाया जा सकता है ?
हाँ, प्रेम को पाया जा सकता है अगर प्रेम को पाना है तो सबसे पहले मन को खाली करना होगा | अपनी इच्छाएं अपना सुख सब त्यागना होगा | प्रेम को पाने के लिए अपने कर्त्तव्य को पूरा करना पड़ता है परिवार का सुख,सबंधियो की सुरक्षा, संतान को संस्कार एवं उसका सुख और जीवनसाथी का आभार जब तक यह कर्तव्य पूरा नही करोगे | इस प्रेम से दूर होते जाओगे परन्तु जब भी प्रेम की बात आती हैं तो सबसे पहले सबके मन में एक ही ख्याल आता है एक लड़का और लड़की का दृश्य मन में बनने लगता है (क्यों सच है ना, मेरे साथ भी ऐसा ही होता था क्या आप सभी के साथ भी ऐसा ही होता हैं तो कमेंट करके जरूर बताए )
Can love be found ?
Yes, love can be found, if love is to be attained, first of all the mind has to be emptied. Your desires have to be renounced by your happiness. To get love one has to fulfill his duty, family happiness, protection of relatives, sanskar and gratitude to his child and life partner till he fulfills this duty. You will get away from this love, but whenever it comes to love, first of all there is the same thought in the mind of a boy and girl. If the same happens with all of you, then definitely comment by commenting)
****** I Love Mom ******
उसके पल्लू ने ही ना जाने कितने तूफानो को मोड़ दिया,
और छान के जहर पल्लू से अमृत कर दिया!
और कल आया था समुंदर मुझे भी डूबाने,
माँ ने उसे भी पल्लू में समेटा और निचोड़ दिया!!
Not only his pallu turned so many storms,
And made the nectar from the poison pallu of the filter!
And yesterday the sea came to drown me too,
Mother also covered her in pallu and squeezed !!
****** I Love Mom ******
क्या प्रेम एक लड़का और लड़की के आकर्षण का बंधन हैं ?
नहीं, लेकिन वर्तमान युग में प्रेम लड़का और लड़की के बीच आकर्षित का केन्द्र बनता जा रहा है जो सच्चा प्यार है उसे लोग पहचान ही नही पा रहे हैं इस वर्तमान समय में 90% लोगो का ध्यान सुन्दर शरीर की ओर आकर्षित हो जाते हैं और उसे ही प्यार समझने लगते हैं परन्तु प्रेम तो एक ऐसा एहसास हैं जिसको शब्दों में बया कर पाना आसान नहीं |इसमे अनेक भावनाओ के साथ अलग अलग विचारो का समावेश भी होता है प्रेम तो किसी से भी हो सकता है अर्थात माता-पिता से, भाई-बहन से, मित्रो से, जानवरो से, इस सुन्दर प्रकृति के प्रति भी प्रेम हो सकता है एक माता जो अपने शिशु को स्तनपान कराती है क्या उस माता में स्वार्थ होता है ? नही,वो अपने शिशु को प्रेम करती है उसमे भाव छुपा होता हैं इसी प्रकार पिता अपनी संतान की हर इच्छा को पूरी करने की कोशिश करता है (क्या आपके पिता भी आपकी हर इच्छा को पूरा करने की कोशिश करते हैं अगर करते है तो जरूर बताए ) क्योंकि पिता को अपनी संतान के प्रति प्रेम भाव होता हैं
Is love a bond between a boy and a girl?
No, but in the present age, love is becoming the center of attraction between boy and girl, people are not able to recognize the true love, in this present time 90% of the people are attracted to the beautiful body and they Only love starts to understand, but love is such a feeling that it is not easy to express in words. It also contains different ideas with many emotions, love can be from anyone, that is, from parents, brother- Sister, friends, animals, this beautiful nature can also be loved by a mother who breastfeeds her baby. Is that mother selfish? No, she loves her baby, her emotions are hidden in her, similarly the father tries to fulfill every wish of his children (does your father also try to fulfill your every wish, if you do then definitely tell ) Because the father has love for his child.
यदि कोई आपका प्रेम ठुकरा दे तो क्या होगा?
कुछ लोग प्रेम को छल करके पाना चाहेंगे तो कुछ बलपूर्वक उस पर आपना अधिकार पाना चाहेंगे कुछ लोग खुद को ही मारना चाहेंगे कुछ उदास हो जाएंगे परन्तु यह आवश्यक तो नहीं जिससे आप प्रेम करते हो उसे भी आपसे प्रेम हो | प्रेम कोई वस्तु नही, ना ही धन ना ही कोई राज्य जिसे अपने वश में किया जा सके | प्रेम तो वो शक्ति है जो आपके लिए सारे बंधन तोड़ सकती हैं परन्तु खुद किसी बंधन में नही फंस सकती हैं जिससे भी आप प्रेम करते है उसे स्वतंत्र छोड़ दीजिए | क्योंकि स्वतंत्रता ही वो भाव हैं जो जीव को सबसे अधिक प्रिय हैं अगर आपका प्रेम सच्चा होगा तो उसे आवश्यक समझ में आयेगा | तब तक के लिए निस्वार्थ भाव से प्रेम किजिए | जब स्वार्थ हट जायेगा तो प्रेम आ ही जायेगा |
……………. बोलो राधे राधे
What will happen if someone rejects your love?
Some people want to be able to trick love, some will want to force themselves on it, some people will want to kill themselves, some will get depressed but it is not necessary that you love them, they also love you. Love is not an object, nor money, nor any state that can be subdued. Love is the power that can break all the bonds for you, but cannot get trapped in any bond by itself, whatever you love, leave it free. Because freedom is the emotion that is most dear to the organism, if your love is true, then it will be considered necessary. Until then love yourself selflessly. When selfishness goes away, love will come.
……………. Say Radhe Radhe
हेलो दोस्तों अगर आपको हमारी यह पोस्ट पसंद आई हो तो इसे ज्यादा से ज्यादा शेयर करे!!
Hello friends, if you liked our post, then share it as much as possible !!
🙏🙏🙏🙏🙏
ConversionConversion EmoticonEmoticon