Love Romantic
Shayri
हेलो, दोस्तों हमारी शयरी में आपका स्वागत है अगर आपको हमारी नयी शयरी पंसद आये तो आप उसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे...Love-shayri |
रातो को भी ख्याल तेरा ही आता है,
कभी ये ख्याल इस तरह बढ़ जाता है,
कि आयने में भी तेरा ही चेहरा नजर आता है,
*****💝💝💝*****
Love shayri |
कुछ मतलब के लिए ढूढँते है मुझको,
बिन मतलब जो आओ तो क्या बात है,
कत्ल करके तो सब ले जाएंगे मेरा दिल,
कोई बातों से ले जाए तो क्या बात है,
*****💘💘💘*****
Love shayri |
घर से बहार वो नकाब में निकली,
सारी गली उनकी फिराक में निकली,
इनकार करते थे वो हमारी मोहब्बत से,
ओर हमारी ही तस्वीर उनकी किताब से निकली,
*****🌹🌹🌹*****
Love-shayri |
जब यार मेरा हो पास मेरे,
मैं क्यूँ न हद से गुजर जाँऊ,
जिस्म बना लूँ उसे में अपना,
या रूह में उसकी बन जाँऊ,
लबों से छू लूँ जिस्म तेरा,
साँसो मे साँस जगा जाँऊ,
तू कहे अगर इक बार मुझे,
में खुद ही तुझमे समा जाँऊ,
ConversionConversion EmoticonEmoticon