Love shayri
Love-shayri |
हमें सीने💓 से लगाकर, हमारी सारी कसक दूर कर दो, 🌹
हम सिर्फ तुम्हारे💏 हो जाये, हमें इतना मजबूर कर दो, 💋
love-shayri |
मोहब्बत भी🍷 शराब के नशे जैसी है दोस्तो,
करे तो मर 🙆जाए और छोड़े💘 तो किधर जाए,
Love-shayri |
वो रख ले कही अपने पास💙 हमें कैद करके,
काश कि हमसे कोई एेसा गुनाह🙏 हो जाये,
दिल❤ का हाल बताना नही आता,
हमें एेसे किसी को तड़पाना🤗 नही आता,
सुनना 👂तो चाहते हैं हम उनकी आवाज को ,
पर हमें कोई बात करने का बहना नही आता,
जन्नत-ए-इश्क में हर बात अजीब होती है,
किसी को आशिकी तो किसी को शायरी नसीब होती हैं,
बिन बात के ही रूठने की आदत है,
किसी अपने का साथ👫 पाने की चाहत हैं,
आप खुश😀 रहे मेरा क्या है मै तो आईना हूँ,
मुझे तो टूटने💔 की आदत है,
*****
ConversionConversion EmoticonEmoticon